Chalo Ek Baar Phir Se Lyrics चलो इक बार | Mahendra Kapoor

Print Friendly, PDF & Email

Chalo Ek Baar Phir Se Lyrics form the movie “Gumrah (1963)”, Sung by Mahendra Kapoor, written by Sahir Ludhianvi, and music composed by Ravi.

Chalo Ek Baar Phir Se Lyrics

Song Details

Song Title:
Chalo Ek Baar Phir Se
Movie:
Gumrah (1963)
Singers:
Mahendra Kapoor
Lyrics:
Sahir Ludhianvi
Music:
Ravi

Chalo Ek Baar Phir Se Lyrics in Hindi

चलो इक बार फिर से 
अजनबी बन जाएं हम दोनों

चलो इक बार फिर से 
अजनबी बन जाएं हम दोनों

न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ 
दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो 
गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये 
मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी 
कश्मकश का राज़ नज़रों से

चलो इक बार फिर से 
अजनबी बन जाएं हम दोनों

तुम्हें भी कोई उलझन 
रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं 
कि ये जलवे पराए हैं
[मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं 
मेरे माझी की]x २ 
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई 
रातों के साये हैं

चलो इक बार फिर से 
अजनबी बन जाएं हम दोनों

तार्रुफ़ रोग हो जाये तो 
उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो 
उसको तोड़ना अच्छा
[वो अफ़साना जिसे अंजाम तक 
लाना ना हो मुमकिन]x २ 
उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर 
छोड़ना अच्छा

चलो इक बार फिर से 
अजनबी बन जाएं हम दोनों

Music Video of Chalo Ek Baar Phir Se Song

If there are any mistakes in this songs lyrics, please let us know by submitting the corrections in the comments section.

Old Songs:-

Leave a Comment