Table of Contents
Tu Hi Re lyrics in Hindi & English. This song is from the movie “Bombay (1995)” a movie directed by Mani Ratnam. Music composed by A. R. Rahman and sung by Hariharan & Kavita Krishnamurty, lyrics penned by Mehboob. Starring Arvind Swamy, Manisha Koirala.

Tu Hi Re Song Details
Song Title: | Tu Hi Re Lyrics |
Movie: | Bombay |
Singers: | Hariharan, Kavita Krishnamurty |
Lyrics: | Mehboob |
Music: | A. R. Rahman |
Label: | YRF Music |
Tu Hi Re (Hindi)
तू ही रे, तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे, जान रे, इन साँसों में बस जा तू
चाँद रे, चाँद रे, आजा दिल की ज़मीन पे तू
चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर, धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे, तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
इन साँसों का देखो तुम पागलपन के
आए नहीं इन्हें चैन
मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी
अपने बिछा दूं ये नैन
इन ऊंचे पहाड़ों से जां दे दूंगा मैं
अगर तुम ना आई कहीं
तुम उधर जान उम्मीद मेरी जो तोड़ो
इधर ये जहां छोडू मैं
मौत और ज़िन्दगी, तेरे हाथों में दे दिया रे
आई रे, आई रे, ले मैं आई हूँ तेरे लिए
तोड़ा रे, तोड़ा रे, हर बंधन को प्यार के लिए
जान रे, जान रे, आजा तुझमे समां जाऊं मैं
दिल रे, दिल रे, तेरी साँसों में बस जाऊं मैं
चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर, धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे, तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
आ…
सौ बार बुलाए मैं सौ बार आऊँ
इक बार जो दिल दिया
इक आँख रोये तो दूजी बोलो
सोयेगी कैसे भला
इन प्यार की राहों में पत्थर हैं कितने
उन सबको ही पार किया
इक नदी हूँ मैं चाहत भरी आज मिलने
सागर को आई यहाँ
सजना, सजना, आज आंसू भी मीठे लगे
तू ही रे, तू ही रे
तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे
यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे, जान रे, इन साँसों में बस जा तू
चाँद रे, चाँद रे, आजा दिल की ज़मीन पे तू
पल-पल पल-पल वक़्त तो बीता जाए रे
ज़रा बोल ज़रा बोल
वक़्त से के वो थम जाए रे
आई रे, आई रे, ले मैं आई हूँ तेरे लिए
जान रे, जान रे, आजा तुझमें समा जाऊं मैं
Music Video of Tu Hi Re Song
If there are any mistakes in the Tu Hi Re Lyrics in Hindi Song, please let us know by submitting the corrections in the comments section.
Old Songs:-
- Lag Jaa Gale Lyrics ( लग जा गले ) – Woh Kaun Thi | Lata Mangeshkar
- Sad Song Lyrics in Hindi and English of 2022
- O Mere Sona Re Lyrics (ओ मेरे सोना रे) | Teesri Manzil
- Deewana Mujhsa Nahin Lyrics (दीवाना मुझसा नहीं) | Teesri Manzil
- Tumne Mujhe Dekha Lyrics “तुमने मुझे देखा” – Teesri Manzil (Md. Rafi)
- TERA SAATH HAI KITNA PYARA LYRICS “तेरा साथ है कितना प्यारा”