Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge Lyrics “तुम मुझे यूँ ” Rafi/Lata

Print Friendly, PDF & Email
Tum Mujhe Yun Bhula Naa Paoge lyrics

Song’s Details

Song Title:
Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge
Movie:
Pagla Kahin Ka (1970)
Singers:
Md. Rafi & Lata Mangeshkar
Lyrics:
Hasrat Jaipuri
Music:
Shankar Jaikishan

Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge in Hindi Sung by “Rafi

तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
उन नज़रों की याद आएगी
जब ख्यालों में मुझको लाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
और सहारा लिया था बाहों का
वो शाम किस तरह भुलाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
झूठ मानो तो पूछ लो दिल से
मैं कहूँगा तो रूठ जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ

Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge in Hindi Sung by “Lata”

हूँ हूँ… जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
तुम मुझे यूँ

तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ

बीती बातों का कुछ ख़याल करो
कुछ तो बोलो कुछ हमसे बात करो
बीती बातों का कुछ ख़याल करो
कुछ तो बोलो कुछ हमसे बात करो
राज-ए-दिल मैं तुम्हे बता दूँगी
मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ

मेरी खामोशियों को समझो तुम
जिन्दगी याद में गुज़ारी है
मेरी खामोशियों को समझो तुम
जिन्दगी याद में गुज़ारी है
मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत मैं
और कितना मुझे मिटाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ

दिल ही दिल में तुम ही से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
दिल ही दिल में तुम ही से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
कौन तड़पा तुम्हारी राहों में
जब ये सोचोगे जान जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ

If there are any mistakes in this songs lyrics, please let us know by submitting the corrections in the comments section.

Old Songs:-

Leave a Comment