
Song’s Details
Song Title: | Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge |
Movie: | Pagla Kahin Ka (1970) |
Singers: | Md. Rafi & Lata Mangeshkar |
Lyrics: | Hasrat Jaipuri |
Music: | Shankar Jaikishan |
Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge in Hindi Sung by “Rafi“
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
उन नज़रों की याद आएगी
जब ख्यालों में मुझको लाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
और सहारा लिया था बाहों का
वो शाम किस तरह भुलाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
झूठ मानो तो पूछ लो दिल से
मैं कहूँगा तो रूठ जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge in Hindi Sung by “Lata”
हूँ हूँ… जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
तुम मुझे यूँ
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ
बीती बातों का कुछ ख़याल करो
कुछ तो बोलो कुछ हमसे बात करो
बीती बातों का कुछ ख़याल करो
कुछ तो बोलो कुछ हमसे बात करो
राज-ए-दिल मैं तुम्हे बता दूँगी
मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ
मेरी खामोशियों को समझो तुम
जिन्दगी याद में गुज़ारी है
मेरी खामोशियों को समझो तुम
जिन्दगी याद में गुज़ारी है
मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत मैं
और कितना मुझे मिटाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ
दिल ही दिल में तुम ही से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
दिल ही दिल में तुम ही से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
कौन तड़पा तुम्हारी राहों में
जब ये सोचोगे जान जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ
If there are any mistakes in this songs lyrics, please let us know by submitting the corrections in the comments section.
Old Songs:-
- Lag Jaa Gale Lyrics ( लग जा गले ) – Woh Kaun Thi | Lata Mangeshkar
- Bhai Battur Lyrics “भाई बत्तूर ” – Lata Mangeshkar | Padosan (1968)
- Main Chali Main Chali Lyrics मैं चली – Padosan (1968)
- Ek Chatur Naar Lyrics (एक चतुर नार) – Padosan (1968)
- Kehna Hai Lyrics “कहना है ” – Kishore Kumar | Padosan (1968)
- MOHABBAT AB TIJARAT BAN GAYI HAI LYRICS मोहब्बत अब तिजारत | Arpan