
Vande Mataram Lyrics in Hindi
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
हवाएं कह रही अपनों की दास्तां
ऐसे ना मिला हमको ये गुलसिताँ
हवाएं कह रही अपनों की दास्तां
ऐसे ना मिला हमको ये गुलसिताँ
सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे
सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे
उनकी ये कुर्बानियां याद हमे भी रहे
उनकी ये कुर्बानियां याद हमे भी रहे
उनके जैसे उड़ने का अंदाज़ है ज़रा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
सरफरोशी को चले हैं बाँध के कफ़न
दुश्मनों को करने उनकी मिट्टी में दफ़न
अब जो हमारी तरफ बढ़े कोई कदम
इतिहास से मिटा देंगे बुनियाद उनकी हम
मर के भी मिटने ना दे
मर के भी मिटने ना दे
तिरंगे की ये शान
हिदुस्तां तेरे लिए दे देंगे अपनी जान
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
सुजलाम सुफलाम मातरम्
वन्दे मातरम्..
मलयज शीतलाम मातरम्
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
वन्दे मातरम्..
Music Video of Vande Mataram Song
If there are any mistakes in this songa lyrics, please let us know by submitting the corrections in the comments section.
Latest Post:-
- Jhanda Uncha Rahe Hamara Lyrics | Patriotic Song
- Hind Desh Ke Niwasi Lyrics ( हिन्द देश के निवासी ) – Patriotic Song
- Kya Loge Tum Lyrics (क्या लोगे तुम) – B Praak
- Munda Sona Hoon Main Lyrics – Diljit Dosanjh | Shehzada
- Mehabooba Lyrics ( महबूबा )– KGF Chapter 2
- HAR GHAR TIRANGA LYRICS ( हर घर तिरंगा ) | Azadi Ka Amrit Mahotsav